MPTAAS Scholarship 2024: SC/ST/OBC के लिए पात्रता, लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया, पढ़े सारी जानकारी यहाँ पर

Spread the love

नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और लेख में। इस योजना का नाम MPTAAS Scholarship है। नाम से ही पता लग सकता है की ये योजना छात्रवृत्ति के लिए है। जी हाँ दोस्तों MPTAAS छात्रवृत्ति योजना का पूरा नाम मध्य प्रदेश ट्राइबल अफेयर्स एंड शेड्यूल कास्ट वेलफेयर ऑटोमेशन सिस्टम है। यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए लागू है।

MPTAAS Portal, जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की कम्प्यूटरीकृत प्रणाली है। कक्षा 6वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति के साथ पोस्ट मेट्रिक कॉलेज छात्रवृत्ति जनजाति छात्रवृत्ति योजनाओ की मुख्य जानकरी इस लेख में दी गई है। तो बने रहिये अंत तक हमारे साथ जानिये सभी जानकरी विस्तारपूर्वक।

MPTAAS Scholarship 2024

योजना का नामMPTAAS Scholarship
योजना पूरा नामMadhya Pradesh Tribal Affairs Automation System
किस ने लांच कीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीमध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग वाले छात्र
राज्यमध्य प्रदेश
उद्देश्यजनजातियों के विकास हेतु योजनाएँ
साल2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.tribal.mp.gov.in/

MPTAAS Scholarship क्या हैं?

अगर आप मध्य प्रदेश के स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं तो आपको MPTAAS छात्रवृत्ति 2024 के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मध्य प्रदेश में पहले छात्रवृत्ति के लिए MP छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर आवेदन किया जाता था, लेकिन अब उस पोर्टल को आगामी वर्ष के लिए बंद कर दिया गया है। नए सत्र के लिए सभी प्रकार के छात्रवृत्ति फॉर्म अब MPTAAS पोर्टल पर स्वीकार किए जा रहे हैं। MPTAAS छात्रवृत्ति के लाभार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग है और वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप भी mp taas scholarship प्राप्त करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पके सभी दस्तावेज सत्यापन के समय कोई परेशानी ना आए और सफलतापूर्वक आपके खाते में स्कॉलरशिप ट्रांसफर कर दी जाए।

MPTAAS Scholarship के उद्देश्य

  • अनुसूचित जाति (SC)/जनजातीय (ST) समूह के विकास हेतु नीति निर्धारण एवं योजनाओं का क्रियान्वयन करना
  • SC/ST के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके हितों की रक्षा करना।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति समूह का उत्थान करके उन्हें अन्य वर्गो के समरूप लाना है।
  • अनुसूचित जाति/जनजातीय समोह के उत्थान के लिए शिक्षा विषयक योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से लागू करना।
  • विभिन्‍न योजनाओं के द्वारा रोजगार एवं स्‍वरोजगार योजनाओं के माध्‍यम से आर्थिक विकास के लिए विशेष साधन उपलब्ध कराना।
  • जनजाति के विकास से सम्बंधित कार्यक्रम तथा जनजाति परियोजनाओ को सुचारु रूप से संचालित करना।
  • जनजातीयों में गुणात्मक और तकनीकी (टेक्निकल) शिक्षा का विकास करना।
  • जनजातीयों की सामाजिक सुरक्षा और उनके शोषण से बचाव का कार्य करना।

MPTAAS Scholarship के लाभ एवं विशेषताएँ

मध्य प्रदेश के इस MPTAAS Scholarship का लाभ यह कि आपके कॉलेज के सबसे अधिकतम फीस को भर दिया जाता है। अर्ताथ इस स्कॉलरशि के तहत सभी Non Refundable Fee को भरा जाता है।

योजना के अंतर्गत इन Non Refundable Fee को भरा जाता है जैसे:

  • नामांकन/पंजीकरण
  • ट्युशन शुल्क
  • खेल
  • मिलन
  • पुस्तकालय
  • पत्रिका
  • चिकित्सा परीक्षण

MPTAAS Scholarship Portal पर उपलब्ध योजनाएँ

  • प्रतिभा योजना
  • आवास सहायता योजना
  • पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप योजना
  • सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
  • आकांशा योजना
  • UPSC कोचिंग योजना
  • हॉस्टल छात्रवृति योजना
  • विदेश अध्ययन योजना
  • दिल्ली आवास योजना
  • विद्यार्थी कल्याण स्कीम

MPTAAS Scholarship Portal पर उपलब्ध स्कॉलरशिप से सम्बंधित लाभ

शिक्षा स्ट्रीम / समूहहॉस्टलर्स के लिएडे स्कॉलर्स के लिए
ग्रुप I – मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, एम.फिल, पीएचडी, यूजी, पीजी1500 रुपए550 रुपए
ग्रुप II – फार्मेसी, नर्सिंग, एलएलबी जैसे यूजी / पीजी (बिजनेस कोर्स के अलावा)820 रुपए530 रुपए
ग्रुप III – स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम जो ग्रुप I और II में शामिल नहीं हैं जैसे – बी.एस सी., बी ए570 रुपए300 रुपए
ग्रुप IV– कक्षा 11वीं और 12वीं380 रुपए230 रुपए

MPTAAS Scholarship के लिए पात्रता

  • आवेदक छात्र को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • 100% स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले एससी और एसटी छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 2,50,000 रूपये से कम होनी चाहिए।
  • 50% स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले एससी और एसटी छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 2,50,000 और 6,00,000 के बीच होनी चाहिए।
  • वह छात्र जो medical science या engineering के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते है। वह भी इस छत्रवृति के लिए योग्य होंगे।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति आरक्षित वर्ग के छात्र ही इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता के अभिभावक में से कोई एक भी सरकारी विभाग में कार्यरत या नियुक्त नहीं होना चाहिए।

MPTAAS Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • फोटोग्राफ
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • पिछली परीक्षा की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • निवासी प्रमाण

उपरोक्त डॉक्यूमेंट के साथ-साथ MPTAAS स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म भरते समय समग्र आईडी, College Code, Course/Branch Code, Aadhar Number, Bank Account Number and IFSC Code भी देना होगा।

MPTAAS Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट

MPTAAS Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.tribal.mp.gov.in/) है।

MPTAAS Scholarship 2024 में आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। आपके सामने होम पेज खुलेगा।
MPTAAS Scholarship

  1. आगे आपको होम पेज पर MPTAAS का एक विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने MPTAAS का डैशबोर्ड/लॉगिन पेज दिखेगा।
MPTAAS Scholarship

  1. आवेदन करने के लिए आपको नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना है। आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा।
MPTAAS Scholarship

  1. दोस्तों इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी डिटेल्स ध्यानपुरक भरनी है और जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करना है। अंत में आपको इस फॉर्म को सबमिट करना है। आपका आवदेन हो जाएगा।

MPTAAS Scholarship Application Fee

MPTAAS छात्रवृत्ति 2024 के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

MPTAAS Scholarship का हेल्पलाइन नंबर

कैटेगरीई-मेलहेल्पलाइन नंबर
SC/ST छात्रों[email protected]0755-2661914
OBC छात्रों[email protected]0755-2553329

होम पेजClick Here
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

FAQs

MPTAAS Scholarship के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

दोस्तों इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नए आवेदन MPTAAS portal पर स्वीकार किए जा रहे है।

MPTAAS Scholarship क्या है?

यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए लागू है। छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

MPTAAS Scholarship किसके लिए है?

यह योजना केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आरक्षित जाति के छात्र ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

MPTAAS Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

एमपीटीएएएस छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/ है।


Spread the love

Leave a Comment