Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024: बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकार देगी ₹50,000, पढ़े पूरी जानकारी यहाँ पर

Spread the love

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024: भारत देश में आजकल बेटियों के लिए हर नई योजनाएँ आ रही है। केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार दोनों ही सरकार बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए हर नई योजना दिन-प्रतिदिन लॉन्च कर रही है। लोगों को बेटों के जन्म पर खुशियां मनाते देखा जाता है लेकिन बेटी के जन्म पर खुशी मनाने का चलन कम ही है।

समाज में कुछ ही ऐसे लोग है जो बेटियों को भी बेटों से बढक़र मानते हैं और उनके जन्म पर जमकर खुशियां मनाते हैं। आज हम खुशखबरी लेकर आये है राज्य की बालिकाओ के लिए जो अपने शैक्षणिक स्तर में सुधार करने के लिए इस योजना का लाभ ले सकती है।

01 जून, 2016 को मुख्यमंत्री राजश्री योजना शरू की गई थी। राजस्थान सरकार द्वारा बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने एवं स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करने एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ राज्य की उन सभी बालिकाओं को दिया जाएगा जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने पर 50 हजार रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं और आपके यहां हाल ही में बेटी ने जन्म लिया है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से राजश्री योजना क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी जरुरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसलिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना करना होगा। तो आईए जानते हैं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में।

Table of Contents

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

योजना का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना
किस ने लांच कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराज्य की बालिकाएं
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
राज्यराजस्थान
लाभ50 हजार रुपए 6 किस्तों में  
उद्देश्यबालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना
साल2024
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://schemes.rajasthan.gov.in/

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या हैं?

भारत देश में बेटियों के कल्याण के लिए, सकारात्मक सोच विकसित करने, स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया गया है। बेटियों के जन्म होने पर वो माता पिता को बोझ लगने लगती है और ज्यादातर बेटी के जन्म होने पर माता पिता ज्यादा खुश नहीं होते है तो उनकी की खुशी को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा इस योजना के तहत पूरे ₹50,000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी। 

जब बालिका जन्म लेगी उसी समय से माता पिता को पैसा मिलना शुरू हो जायेगा और जब तक बालिका 12वीं कक्षा पास करेगी तब तक ये रुपए अलग अलग किस्तों में मिलेंगे। हमारे इस वेबसाइट पर मुख्यमंत्री राजश्री योजना किस्तों की पूरी जानकरी आगे के दिन में अपडेट के सहारे दी जाएगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के उद्देश्य 

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के प्रति लोगो की सोच अच्छी नहीं है उसे बदलना है क्योंकि लोग बेटियों को बहुत कमतर समझते है।
  • सकारात्मक सोच विकसित करने एवं स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करने एवं आत्मनिर्भर बनाना।
  • बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहित किया जाएगा और समाज में बेटियों की प्रति एक अच्छी सोच लोगों के अंदर होगी।
  • बेटियों के जन्म पर माता-पिता पर कोई बोझ की सोच न पड़े और समाज में बेटियों को खुलकर जीने का मौका मिले।
Mukhyamantri Rajshri Yojana

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान के लाभ एवं विशेषताएं  

  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने पर 50 हजार रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • दिए जाने वाली आर्थिक सहायता अलग-अलग 6 किस्तों में होगी।
  • योजना की पहली दो किस्त उन सभी लड़कियों को मिलेगी जिनकी पैदाइश किसी सरकारी हस्पताल और जननी सुरक्षा योजना के साथ जो प्राइवेट हॉस्पिटल पंजीकृत है, उसमें हुई होगी।
  • पढ़ाई के लिए बालिका को अगली किस्त तभी प्राप्त होगी जब वह किसी राज्य सरकार के द्वारा संचालित एजुकेशन इंस्टिट्यूट में एडमिशन प्राप्त करेगी।
  • अगर किसी माता-पिता की जो तीसरी संतान है वह भी बेटी पैदा होती है तो शुरुआत की जो दो किस्त है वह माता-पिता को प्राप्त होगी।
  • बालिका की आयु 1 वर्ष से पूर्ण होने के पश्चात बालिका के नाम से ₹2500 की राशि दी जाएगी।
  • प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने के लिए बालिकाओं को ₹4000 की राशि दी जाएगी।
  • कक्षा छठी में प्रवेश लेने पर बालिका को ₹5000 की राशि दी जाएगी।
  • 10 में प्रवेश लेने पर बालिका के नाम पर ₹11,000 की राशि दी जाएगी।
  • यदि बालिका 12वीं कक्षा कर लेती है तो ऐसी स्थिति में बालिका को ₹25,000 की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान के अंतर्गत दी जाने वाले लाभ

लाभ प्रदान करने का समयलाभ की राशि
जन्म के समय₹2500
1 वर्ष के टीकाकरण पर₹2500
पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर₹4000
छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर₹5000
दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर₹11000
12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर₹25000

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना लाभार्थी को देय लाभ

लाभार्थी का विवरणDBT
प्रदान करने का माध्यमडीबीटी
भुगतान विवरण की विधिलाभार्थी के बैंक खाते में ऑनलाइन
भुगतान का तरीका6 किश्तों में 204 महीनों तक

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना की 6 किस्ते

किस्त क्र.राशिविवरण
1₹2500बालिका के जन्म पर दी जाती है, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत दे राशि के अतिरिक्त
2₹2500बेटी के प्रथम जन्म दिवस पर, यानी एक साल तक सभी आवश्यक टीके लगवाने पर
3₹4000प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर, राजश्री मुख्यमंत्री योजना की तीसरी कि
4₹5000कक्षा छठी में प्रवेश लेने पर
5₹11000राज्य की स्कूल की दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर
6₹25000राज्य के विद्यालय के बारे में चर्चा प्रवेश में पेपर मिलेगी

Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan के लिए पात्रता

  • राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ लेने के लिए आवदेक राजस्थान के नागरिक होना आवशयक है तभी पात्र माने जायेंगे।
  • जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है वह सभी बालिकाएं इस योजना हेतु पात्र है।
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु बालिका के माता-पिता के पास आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है।
  • संस्थागत प्रसव में जन्म लेने वाली बालिकाओं को ही प्रथम एवं द्वितीय क़िस्त का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • एक जरुरी पॉइंट्स आपको बतादे की यदि इस योजना के अंतर्गत माता-पिता की ऐसी बालिका जिसकी मृत्यु हो जाती है और जिसे एक या दो किस्तों का लाभ दिया जा चुका है तो ऐसी स्थिति में फिर से माता-पिता की संतान के रूप में बालिका जन्म लेती है तो उसे उस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • माता-पिता आधार कार्ड
  • माता-पिता की जीवित न होने पर उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बालिका का आधार कार्ड
  • माता-पिता का भामाशाह कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • दो सांतनो से संबंधित व्यक्तिगत घोषणापत्र
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • ममता कार्ड
  • विद्यालय प्रवेश प्रमाण पत्र
  • 12वीं की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID 
  • पासपोर्ट  साइज फोटो
  • बैंक खाता

Mukhyamantri Rajshri Yojana की आधिकारिक वेबसाइट

अगर आपको इस योजना के तहत और कुछ जानकारी चाहिए तो आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://schemes.rajasthan.gov.in/) पर जाकर सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप इन आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग सभी जरुरी जानकारी के लिए और आवदेन करने के लिए कर सकते है।

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online

  1. राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत अस्पताल में जाना होगा।
  2. स्वस्थ अधिकार कलेक्टर कार्यालय पर आप संपर्क कर सकते हैं। जिला परिषद अथवा ग्राम पंचायत से भी संपर्क कर सकते हैं।
  3. किसी एक से संपर्क करने के बाद आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
  4. आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और भरना है।
  5. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ होना अनिवार्य है। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फार्म के साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ को संलग्न करना होगा।
  6. सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको आवेदन फार्म जमा करना है।
  7. आपके आवेदन फार्म और दस्तावेजों की जांच की जाएगी सही पाए जाने पर आपको योजना में शामिल किया जाएगा और आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।
  8. मुख्यमंत्री राजश्री योजना की 6 किस्ते है। बालिकाओ को इस योजना के तहत जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने पर 50 हजार रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Mukhyamantri Rajshri Yojana का हेल्पलाइन नंबर

क्र.स.नोडल विभागनोडल अधिकारी का नामपदई-मेलफ़ोन नंबरपता
1महिला अधिकारिता निदेशालयPreeti Mathurअतिरिक्त निदेशक[email protected]2716402जयपुर, राजस्थान, भारत

होम पेजClick Here
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

FAQs

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने एवं स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के हेतु के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवदेन कैसे करे?

इस योजना में आवदेन करने के लिए आवेदन का माध्यम ऑफलाइन है और योजना के लिए आवेदन निःशुल्क है। आवेदन करने के लिए सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत अस्पताल में जाना होगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना कितने क़िस्त में मिलेगी?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की 6 किस्ते है और जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने पर 50 हजार रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के क्या लाभ है?

50 हजार रुपए 6 किस्तों में राज्य की बालिकाएं को मिलेंगे।

Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

2716402


Spread the love

Leave a Comment