TAFCOP Portal: क्या आपको पता है कि आपके नाम पर कितने मोबाइल सिम कार्ड चल रहे हैं? अगर आपको सुनके कुछ अच्छा लग रहा है तो आपके लिए हम इसी सवाल का जवाब देने आये है। इस लेख में हम इस सवाल का पूरा जवाब देने वाले है। तो बने रहिये इस लेख में पूरा सच जानने के लिए।
TAFCOP Portal एक ऐसा पोर्टल है जहाँ पर आप चेक कर सकते है की आपके नाम पर कितने मोबाइल सिम कार्ड है और यदि कोई गलत नंबर चल रहा है तो उसे बंद करने की सुविधा है। लोगो के आधार कार्ड की जानकारी गलत हाथो मे लगने से कुछ लोग उसपर सिम कार्ड ले लेते है। इस प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग ने यह पोर्टल लांच किया है। इस पोस्ट में हम भारत सरकार के TAFCOP Portal (Telecom Analytics For Fraud Management And Consumer Protection) के बारे में विगतवार चर्चा करेंगे।
TAFCOP Portal 2024
लेख का नाम | TAFCOP Portal (Telecom Analytics For Fraud Management And Consumer Protection) |
किस ने लांच की | दूरसंचार विभाग |
साल | 2024 |
लाभार्थी | TAFCOP पंजीकृत कनेक्शन और दूरसंचार ग्राहक |
उद्देश्य | आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव है |
विभाग | TAFCOP |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sancharsaathi.gov.in |
TAFCOP Portal क्या हैं?
दूरसंचार विभाग ने भारतीय दूरसंचार उपभोक्ताओं के लिए TAFCOP PORTAL को 2023 मे लॉन्च किया था। इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता यह पता कर सकता है की उसके नाम के आधार पर कितने सिम एक्टिव है और कुछ गड़बड़ी होने पर उन्हें तत्काल बंद भी कर सकते है।
TAFCOP (टेलीकॉम फ्रॉड प्रबंधन और उपभोक्ता संरक्षण के लिए टेलीकॉम विश्लेषण) पोर्टल का पूरा नाम है। भारतीय सरकार के दूरसंचार विभाग इस पोर्टल को संचालित करता है। इस सरकारी पोर्टल पर उन लोगों को अपने नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शनों की जानकारी मिलती है जो मोबाइल सेवा उपभोक्ता हैं।
उपयोगकर्ताओं को इस पोर्टल के माध्यम से अपने नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शनों के बारे में विवरण प्राप्त करने की सुविधा है और उन्हें अनचाहे या धोखाधड़ीवाले कनेक्शन को काटने या रिपोर्ट करने की भी अनुमति है। इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अपना आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होती है। उन्हें एक ओटीपी भी प्राप्त होगा जिसे सत्यापित करने के लिए दर्ज किया जाना चाहिए।
TAFCOP Portal के उद्देश्य
- Tafcop Portal का मुख्य उद्देश्य भारत देश के लोगो को ये पता होना चाहिए की उनके नाम पर कितने मोबाइल सिम कार्ड है और यदि कोई गलत नंबर चल रहा है तो उसे बंद करने की सुविधा मिले ।
- Tafcop Portal सिम कार्ड के उपयोगकर्ताओं और ग्राहकों को उनके नाम के तहत सक्रिय मोबाइल कनेक्शन की संख्या निर्धारित करता है।
- अतिरिक्त मोबाइल कनेक्शन को नियमित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने में सहायता करने के लिए बनाई गई है।
- आपके नाम पर धोखाधड़ी करके कोई सिम चला रहा है तो उन अनचाहे नम्बरों को तत्काल बंद भी कर सकते है।
- TAFCOP के साथ आप अधिकृत कॉल फॉरवर्डिंग को पता लगा सकते हैं जहां आपकी आने वाली कल को आपकी सहमति के बिना किसी अन्य नंबर पर रिडक्ट कर दिया जाता है इसके परिणाम स्वरुप अप्रत्याशित शुल्क लगता है।
TAFCOP Portal के लाभ एवं विशेषताएँ
TAFCOP Portal से आपको बहुत से ऐसे लाभ मिलने वाले है जो आप निचे दिए पॉइंट्स में देख सकते है।
- आप पता कर सकते है की आपके नाम के आधार पर कितने मोबाइल सिम एक्टिव है।
- अगर आपके नाम पर धोखाधड़ी करके कोई सिम चला रहा है तो उन अनचाहे नम्बरों को तत्काल बंद भी कर सकते है।
- जिन मोबाइल ग्राहकों के पास नौ से अधिक सिम कनेक्शन हैं, उन्हें SMS सूचनाएं भेजी जाएंगी। आप tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाकर इस्तेमाल में न रहने वाले सिम को बंद कर पाएंगे।
- tafcop पोर्टल ऐसी स्थितियों में भी पहचान करने में मदद करता है जहां पर कोई आपका नाम से सिम कनेक्शन लेने के लिए आपके दस्तावेज उपयोग करता है |
TAFCOP Portal के लिए पात्रता
भारत देश के सभी नागरिक जो फ़ोन को यूज़ कर रहे है वह चेक कर सकते है की अपने नाम के आधार पर कितने मोबाइल सिम एक्टिव है।
TAFCOP Portal के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- एक्टिव मोबाइल नंबर(आधार से जुड़ा)
TAFCOP Portal की आधिकारिक वेबसाइट
TAFCOP Portal की आधिकारिक वेबसाइट (https://sancharsaathi.gov.in/) है।
TAFCOP Portal में लॉगिन कैसे करें?
TAFCOP पोर्टल में लॉग इन करने के लिए, उपयोगकर्ता को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की बजाई हमारे इस दिए गए लिंक पर क्लिक करे आप लॉगिन पेज पर आ जाएंगे: https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/PrivilegeManagement/loginPage.
- अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और Captcha दर्ज करें फिर Validate Captcha पर Click करें। OTP वेरिफाई करने के बाद Login बटन पर क्लिक करें।
TAFCOP Portal पर सक्रिय सिम स्थिति कैसे चेक करें?
दोस्तों आपको बतादे की एक आईडी पर 9 सिम जारी किए जाते हैं। वहीं, कुछ राज्यों में 6 सिम दिए जाते हैं जिनमें असम, जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्य शामिल हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की बजाई हमारे इस दिए गए लिंक पर क्लिक करे आप Logging in using your mobile number पेज पर आ जाएंगे: https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/.
- अपना मोबाइल नंबर और Captcha दर्ज करें फिर Validate Captcha पर क्लिक करें। OTP वेरिफाई करने के बाद आगे Login करिए और आगे का स्टेप फॉलो करिए।
- दिख रही नम्बरों की लिस्ट मे से अगर कोई नंबर आपका नहीं है तो उस नंबर को सेलेक्ट करके Not my Number को क्लिक करके Report पर क्लिक करके उस नंबर को बंद कर सकते है।
- TAFCOP Report Status पता करने के लिए आपको एक Reference Number मिलेगा, जिससे TAFCOP Report Status Check के द्वारा अपने सिम की स्थिति का पता कर सकेंगे।
अंत में प्राप्त रेफेरेंस नंबर को सुरक्षित रखें जिससे भविष्य में आपके सिम की स्थिति का पता कर सकेंगे।
TAFCOP Portal का हेल्पलाइन नंबर
5418350 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करके जानें कि आपके नाम पर कितने कनेक्शन जारी किए गए हैं।
Email: [email protected]
होम पेज | Click Here |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
FAQs
TAFCOP Portal का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
5418350
TAFCOP Portal की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
https://sancharsaathi.gov.in/
TAFCOP Portal से कैसे पता करे सक्रिय सिम स्थिति?
आपको वेबसाइट पर जाना है https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser. है। केवल इसी वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
TAFCOP Portal किसने लॉन्च किया?
दूरसंचार विभाग
TAFCOP Portal उद्देश्य क्या है?
आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव है यह आप जान सकते है।