Rojgar Sangam Yojana Delhi 2024 | रोजगार संगम योजना दिल्ली

Spread the love

आजकल राज्य सरकार और केंद्र सरकार, राज्य के युवाओं के कल्याण के लिए हर बार नई योजना की घोषणा कर रही है। इसी बीच आज हम बात करने वाले हैं रोजगार संगम योजना दिल्ली के बारे में। दिल्ली सरकार ने इस योजना की घोषणा कर दी है। इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को काम मिलने तक लाभ मिलता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को मासिक आर्थिक सहायता के रूप में भत्ता प्रदान करना है। मासिक 900 से 1500 रुपये तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

अगर किसी युवक को किसी भी कारणवश नौकरी नहीं मिलती तब सरकार ने उन युवको के लिए बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान भी करती है। सरकार बेरोजगार युवको को हर महीने 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता उस समय तक प्रदान करेगी जब तक उसको नौकरी नहीं मिल जाती।

Table of Contents

Rojgar Sangam Yojana Delhi 2024

योजना का नामरोजगार संगम योजना दिल्ली
किसने लॉन्च कीदिल्ली सरकार
राज्य दिल्ली
साल 2024
उद्देश्य बेरोजगार युवको को नौकरी प्रदान करना
लाभार्थी  राज्य के बेरोजगार युवक
लाभ900 से 1500 रुपये
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://onlineemploymentportal.delhi.gov.in

रोजगार संगम योजना दिल्ली क्या हैं?

रोजगार संगम योजना दिल्ली, दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना है ताकि उनको नौकरी मिल सके और वह पैसे कमाने के काबिल हो सके। इससे उन युवाओं का उनकी योग्यता के हिसाब से इस्तमाल किया जा सकेगा। 

दिल्ली सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 900 से 1500 रुपये की सहायता राशि प्रदान कर रही है। अगर आप भी रोजगार संगम योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

रोजगार संगम योजना दिल्ली के उद्देश्य

  • राज्य के बेरोजगार युवको को उनकी शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से नौकरी प्रदान करना।
  • बेरोजगारी भत्ता देकर बेरोजगार युवको को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन स्तर में सुधार करना।
  • जो बेरोजगार है वह इस योजना के तहत आवेदन कर सरकारी और प्राइवेट नौकरी की तलाश करके आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो सकता है। 
  • बेरोजगार युवको का उनकी क्षमता के अनुसार उपयोग करना ताकि वह प्रदेश की तरक्की में अपना सहयोग दे सके।
  • कौशल परिक्षण कैंप लगाकर बेरोजगार युवको के कौशल को तराशना।

रोजगार संगम योजना दिल्ली के लाभ एवं विशेषताएँ 

  • दिल्ली सरकार की तरफ से राज्य के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 900 से 1500 रुपये की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इन पैसो का इस्तमाल करके बेरोजगार युवक असानी से अपना खर्चा उठा सकते है और इससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
  • बेरोजगार युवक जब खुद को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत करता है तब सरकार की तरफ से उसे प्राइवेट और सरकारी संस्थनो में रिक्त पड़े पदों की सूचि मिलती रहती है।
  • बेरोजगार युवको के पास नौकरी ना होने के कारण आमदनी का कोई जरिया नहीं होता है। इसलिए सरकार ने इस योजना में आवेदन की फीस जीरो रखी है ताकि युवक आसनी से योजना के लिए आवेदन कर सके।
  • युवा अब बिना आर्थिक बाधा के नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य की बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी।

रोजगार संगम योजना दिल्ली के लिए पात्रता

  • आवेदक व्यक्ति दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 35 सालो के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आवेदन करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक के घर की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • आवेदक किसी अन्य बेरोजगारी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

रोजगार संगम योजना दिल्ली के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शेषणिक योग्यता पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • हरियाणा निवास पत्र

रोजगार संगम योजना दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट

रोजगार संगम योजना दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट (https://onlineemploymentportal.delhi.gov.in/) है।

रोजगार संगम योजना दिल्ली 2024 में आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (https://onlineemploymentportal.delhi.gov.in/) पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
Rojgar Sangam Yojana Delhi

  1. अब आपको New Registration के बटन पर क्लिक कर देना है।
  2. फिर आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
Rojgar Sangam Yojana Delhi

  1. अब आपको इस आवेदन फॉर्म को भर लेना है और इसके साथ अन्य दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
  2. फिर आपको वेबसाइट पर पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर देने है।
  3. अंत में आपको नीचे आ जाना है और कैप्चा कोड को भर देना है और सबमिट कर देना है।
  4. आपका आवेदन इस योजना के लिए हो जाएगा।

रोजगार संगम योजना दिल्ली का हेल्पलाइन नंबर

अगर किसी भी युवक को योजना में आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तब वह आसानी से 1800 233 3663 नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या को हल करवा सकते है। इसमें आपको आवेदन करते समय कुछ भी परेशानी नहीं आने वाली है।

होम पेजClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

रोजगार संगम योजना दिल्ली के बारे में हमने सभी जानकारी आपको यहाँ पर आपको प्रदान कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बतादे की इस योजना के तहत हम आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं। हमने अन्य सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये जानकारी प्राप्त की है। यदि यह सूचना गलत होती है तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। आप किसी भी सूचना को पढ़ने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जाकर एक बार जरूर चेक कर ले।

FAQs

रोजगार संगम योजना दिल्ली क्या हैं?

रोजगार संगम योजना दिल्ली, दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवा लोगो को रोजगार मुहैया करवाना है ताकि उनको नौकरी मिल सके और वह पैसे कमाने के काबिल हो सके। इससे उन युवाओं का उनकी योग्यता के हिसाब से इस्तमाल किया जा सकेगा।

रोजगार संगम योजना दिल्ली के फायदे क्या है?

दिल्ली सरकार की तरफ से राज्य के बेरोजगार युवक को हर महीने 900 से 1500 रुपये की राशि उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इन पैसो का इस्तमाल करके बेरोजगार युवक असानी से अपना खर्चा उठा सकते है और इससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।

रोजगार संगम योजना दिल्ली में आवेदन करने के लिए संपर्क कैसे करे?

1800 233 3663

रोजगार संगम योजना दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://onlineemploymentportal.delhi.gov.in

रोजगार संगम योजनारोजगार संगम योजना मध्य प्रदेश
रोजगार संगम योजना आंध्र प्रदेशरोजगार संगम योजना महाराष्ट्र
रोजगार संगम योजना अरुणाचल प्रदेशरोजगार संगम योजना मणिपुर
रोजगार संगम योजना असमरोजगार संगम योजना मेघालय
रोजगार संगम योजना बिहाररोजगार संगम योजना मिज़ोरम
रोजगार संगम योजना चण्डीगढ़रोजगार संगम योजना नगालैंड
रोजगार संगम योजना छत्तीसगढ़रोजगार संगम योजना ओडिशा
रोजगार संगम योजना दिल्लीरोजगार संगम योजना पंजाब
रोजगार संगम योजना गोवारोजगार संगम योजना राजस्थान
रोजगार संगम योजना गुजरातरोजगार संगम योजना सिक्किम
रोजगार संगम योजना हरियाणारोजगार संगम योजना तमिलनाडु
रोजगार संगम योजना हिमाचल प्रदेशरोजगार संगम योजना तेलंगाना
रोजगार संगम योजना जम्मू और कश्मीररोजगार संगम योजना त्रिपुरा
रोजगार संगम योजना झारखंडरोजगार संगम योजना उत्तर प्रदेश
रोजगार संगम योजना कर्नाटकरोजगार संगम योजना उत्तराखण्ड
रोजगार संगम योजना केरलरोजगार संगम योजना पश्चिम बंगाल

Spread the love

Leave a Comment