Rojgar Sangam Yojana Jharkhand: रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता, @rojgar.jharkhand.gov.in

Spread the love

आज के दिन कई राज्य सरकार रोजगार संगम योजना चला रही है और झारखंड सरकार भी आज कल लोगो के हित के लिए हर नई योजना ला रही है। आज हम झारखंड सरकार की रोजगार संगम योजना झारखंड के बारे में बात करनी वाले है। अगर आप झारखंड के स्थायी निवासी है तो अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि इस योजना का लाभ आपको मिलने वाला है। 

इस योजना के तहत बेरोजगार युवा जो पढ़ें लिखें है उन लोगों को झारखंड सरकार 1200 रूपये मासिक भत्ता राशी प्रदान करेगी और उनके लायक नौकरी के अवसर भी प्रदान करेगी। रोजगार संगम योजना के तहत सरकार राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाना चाहती है। सरकार जानती है कि बहुत से ऐसे युवा है जोकि पढ़े लिखे होने के बावजूद बेरोजगार बैठे है।

इस लेख के माध्यम से आपको रोजगार संगम योजना झारखंड के बारे में पुरी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश करेंगे। पुरी जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

Table of Contents

Rojgar Sangam Yojana Jharkhand 2024

योजना का नामरोजगार संगम योजना झारखंड
किस ने लांच कीझारखंड सरकार
लाभार्थीपढ़े लिखे बेरोजगार युवक
राज्यझारखंड
लाभ1200 रूपये
उद्देश्ययुवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना
साल2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rojgar.jharkhand.gov.in/

रोजगार संगम योजना झारखंड क्या हैं?

रोजगार संगम योजना झारखंड सरकार द्वारा शरू की गयी है। इस योजना के तहत सरकार राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाना चाहती है। सरकार जानती है कि बहुत से ऐसे युवा है जोकि पढ़े लिखे होने के बावजूद बेरोजगार बैठे है। योजना का लाभ केवल उसी युवक को दिया जायेगा जोकि पढ़ा लिखा हो और वह उसके बावजूद भी बेरोजगार बैठे हो। 

योजना में आवेदन करने के लिए जो शैक्षणिक योग्यता की पात्रता है वह कम से कम 12वीं कक्षा पास है। इस योजना के माध्यम से उन सभी लोगों को जिनके पास शिक्षा होने के बावजूद भी रोजगार नहीं है उन्हें 1200 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार ने युवको के लिए आवेदन फीस बिलकुल जीरो रखी है। इसका फायदा यह होगा कि बहुत से युवक योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

रोजगार संगम योजना झारखंड के उद्देश्य

  • प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं शहरी घरों में रोजगार प्रदान करना योजना का मुख्य उद्देश्य है।
  • युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  • बेरोजगारी दर कम करना।
  • युवाओ को आत्मनिर्भर बनाना।
  • बेरोजगार युवको को हर महीने 1200 रुपए दिए जाते है जिससे वह खुद खर्चा उठा पाते है और आत्मनिर्भर बनते है।
  • आर्थिक विकास को बढ़ावा देना।
  • इस योजना से राज्य के युवाओ को नौकरी के अवसर मिलेंगे जिससे कि राज्य के आर्थिक विकास में भी बढ़ावा होगा।

रोजगार संगम योजना झारखंड के लाभ

रोजगार संगम योजना झारखंडलाभ
आत्मनिर्भरआवेदन करने वाले आवेदक को नौकरी या उनके लायक काम दिलवाने में मदद करेगी। जिससे आवेदक आत्म निर्भर हो सकें।
बेरोजगारी भत्ता इस योजना के माध्यम से उन सभी लोगों को जिनके पास शिक्षा होने के बावजूद भी रोजगार नहीं है इन्हे 1200 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
DBTसरकार बेरोजगारी भत्ता सीधा युवको के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है। इससे फायदा यह होता है कि सारा लाभ उनको ही प्राप्त होता है और उनका पैसा भ्र्ष्टाचार की भेट नहीं चढ़ता।
स्किल डेवलपमेंटइस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक के लिए झारखंड सरकार द्वारा एक स्किल डेवलपमेंट केम्फ भी आयोजित करती है। जिसमें आवेदक को इस केम्फ के ज़रिए उनको नौकरी या उनके लायक काम के लिए तैयार करती है। जिससे उन्हें आसानी से काम मिल सके।

सरकार बेरोजगार युवको को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। इससे फायदा यह होगा कि उनको नौकरी मिल जाएगी और वह राज्य की प्रगति में अपना सहयोग देंगे।

रोजगार संगम योजना झारखंड के लिए पात्रता

  • आवेदक 12वीं कक्षा पास युवा होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की सालना आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

रोजगार संगम योजना झारखंड के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शेषणिक योग्यता पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पंजाब निवास पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

रोजगार संगम योजना झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट

इस योजना में हमने आपको सभी जानकरी दे दी है अगर आप कोई और जानकरी जानना चाहते है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट (https://rojgar.jharkhand.gov.in/) पर जाना पड़ेगा।

रोजगार संगम योजना झारखंड 2024 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको झारखण्ड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (https://rojgar.jharkhand.gov.in/) पर जाना है। अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
Rojgar Sangam Yojana Jharkhand Registration

  1. आगे आप होम पेज पर New Job Seeker के विकल्प पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया ओपन होगा।
Rojgar Sangam Yojana Jharkhand Registration

  1. Verify your mobile number करके आपके सामने एक स्क्रीन दिखाई देगी। जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है।
  2. आपको एक OTP प्राप्त होगा। इस OTP को दर्ज करके लॉगिन करले।
Rojgar Sangam Yojana Jharkhand Registration

  1. अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में पूछे गए सारी जानकारी को भर दें। फार्म भरने के बाद पूछे गए सभी दस्तावेज़ अपलोड करें। जैसे फोटो, शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र। अंत में अपने द्वारा भरी गई सारी जानकारी को जांच कर सबमिट बटन पर क्लिक करदें।

इस प्रकार से इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुरी हो जाएगी।

रोजगार संगम योजना झारखंड 2024 में लॉगिन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको झारखण्ड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (https://rojgar.jharkhand.gov.in/) पर जाना है। अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  2. अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है और आगे के पेज में आपको लॉगिन के लिए अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल देना है।
Rojgar Sangam Yojana Jharkhand

  1. अब आपको Sign In के बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपका योजना के लिए लॉगिन सकते है।

रोजगार संगम योजना झारखंड का हेल्पलाइन नंबर

रोजगार संगम योजना झारखंड का हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है:

हेल्पलाइन नंबर1800 233 3663
होम पेजClick Here
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

रोजगार संगम योजना झारखंड के बारे में हमने सभी जानकारी आपको यहाँ पर आपको प्रदान कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बतादे की इस योजना के तहत हम आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं। हमने अन्य सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये जानकारी प्राप्त की है। यदि यह सूचना गलत होती है तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। आप किसी भी सूचना को पढ़ने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जाकर एक बार जरूर चेक कर ले।

FAQs

रोजगार संगम योजना झारखंड लाभ है?

रोजगार संगम योजना झारखंड सरकार द्वारा शरू की गयी योजना है। इस योजना के तहत सरकार राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाना चाहती है। बेरोजगार युवा को 1200 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

रोजगार संगम योजना झारखंड के लाभार्थी को कितनी ऋण मिलती है?

बेरोजगार युवको को हर महीने 1200 रुपए दिए जाते है।

झारखंड रोजगार संगम योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

1800 233 3663

रोजगार संगम योजना झारखंड के लिए कौन पात्र है?

झारखंड का मूल निवासी और आयु 18 से 35 साल के बीच हो ऐसे बेरोजगार युवा इस योजना के पात्र है।

रोजगार संगम योजना झारखंड में लॉगिन कैसे करें?

सबसे पहले आपको झारखण्ड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (https://rojgar.jharkhand.gov.in/) पर जाना है। अब आगे की पूरी प्रोसेस जानने के लिए आप हमारे इस लेख में पढ़ सकते है।

रोजगार संगम योजनारोजगार संगम योजना मध्य प्रदेश
रोजगार संगम योजना आंध्र प्रदेशरोजगार संगम योजना महाराष्ट्र
रोजगार संगम योजना अरुणाचल प्रदेशरोजगार संगम योजना मणिपुर
रोजगार संगम योजना असमरोजगार संगम योजना मेघालय
रोजगार संगम योजना बिहाररोजगार संगम योजना मिज़ोरम
रोजगार संगम योजना चण्डीगढ़रोजगार संगम योजना नगालैंड
रोजगार संगम योजना छत्तीसगढ़रोजगार संगम योजना ओडिशा
रोजगार संगम योजना दिल्लीरोजगार संगम योजना पंजाब
रोजगार संगम योजना गोवारोजगार संगम योजना राजस्थान
रोजगार संगम योजना गुजरातरोजगार संगम योजना सिक्किम
रोजगार संगम योजना हरियाणारोजगार संगम योजना तमिलनाडु
रोजगार संगम योजना हिमाचल प्रदेशरोजगार संगम योजना तेलंगाना
रोजगार संगम योजना जम्मू और कश्मीररोजगार संगम योजना त्रिपुरा
रोजगार संगम योजना झारखंडरोजगार संगम योजना उत्तर प्रदेश
रोजगार संगम योजना कर्नाटकरोजगार संगम योजना उत्तराखण्ड
रोजगार संगम योजना केरलरोजगार संगम योजना पश्चिम बंगाल

Spread the love

Leave a Comment